Introduction Sandeep Dua Chairman Star
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम संदीप दुआ है और मैं पिछले 14 साल से दिल्ली में रह रहा हु मैं एक छोटे से शहर से हूँ दोस्तों मैं बचपन से ही ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना चाहता था और बड़े बड़े सपनो के साथ बड़ा हुआ लेकिन कोई रास्ता नहीं मिला तो यह सोचने लगा की जॉब करके बड़ा आदमी बना जा सकता है लेकिन जॉब में 12 साल बिताने पर पता चला की जॉब करके आज तक कोई बड़ा आदमी नहीं बन सका क्योकि मुझे समझ आ गया था की हमारे देश में गरीबी और बेरोजगारी बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है इसीलिए मैं न तो गरीबी में रहना चाहता था और न मैं बेरोजगारी की ज़िंदगी को जीना चाहता था इसीलिए मैं लगातार बड़ा बनने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा लेकिन हर प्रयास विफल होता रहा उसके बाद मोर्टिवेसशनल वीडियो देखने लगा सफल व्यक्तियों की सक्सेस स्टोरी पढ़ने लगा तो दूसरी नयी बात का पता चला की सब से पहले तो बड़ा बनने के लिए अपनी सोच को बड़ा करना पड़ता है और सोच को बड़ा करने के लिए ज़िंदगी में हमेशा सकारात्मक सोच रखनी होती है यही कारण है की मैं आप से कुछ सक्सेस स्टोरी, मोर्टिवेसशनल बुक्स और बहुत कुछ शेयर कर सकू और यदि आप का साथ मुझे मिला तो मैं उ...